भारतीय तकनीकी शोध एवं विकास संस्था, नया नाम बहुउद्देशीय तकनीकी शोध एवं विकास संस्था (BTSVS),सबके लिए राजकीय मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा

डिजिटल भारत डिजिटल उत्तराखंड

 

 

भारतीय तकनीकी शोध एवं विकास संस्था भारत की अग्रणी संस्था है जो कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है संस्था सरकार के साथ मिलकर तकनीकी रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है भारतीय तकनीकी शोध एवं विकास संस्था (BTSVS) एक गैर-लाभकारी, गैर राजनीतिक और गैर धार्मिक स्वैच्छिक संस्था है जो पिछले 20 वर्षों से पूरे भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष रूप से उत्तराखंड में काम कर रही है। BTSVS तकनीकी के क्षेत्र में उत्तराखंड का एक प्रमुख संगठन है। और रोजगार सृजन शिक्षा, सूचना और कंप्यूटर प्रौद्योगिकी, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन और कॉस्मेटोलॉजी प्रशिक्षण, प्रबंधन प्रशिक्षण, मुद्रण, खाद्य प्रसंस्करण आदि जैसे विभिन्न प्रकार की तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। “कौशल हर हाथ के लिए” संस्था का मुख्य उद्देश्य है … इस उद्देश्य के लिए हम सरकार के साथ विभिन्न प्रकार से जुड़े हैं तथा उत्तराखंड सरकार के साथ भागीदार के रूप में भी काम कर रहे हैं। उत्तराखंड के प्रत्येक युवा को सरकारी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए संस्था ने भारत की अग्रणी कंपनी टैली इंडिया तथा ग्राम्या विकास ग्रामोद्योग सेवा संस्थान से भागीदारी की है ताकी उत्तराखंड के किसी भी युवा को सरकारी कंप्यूटर प्रमाण पत्र न होने के कारण समूह ग तथा अन्य कोई पदों के लिए अयोग्य न घोषित किया जा I

उत्तराखंड में हम निम्नलिखित सरकारी विभागों के साथ भागीदार हैं

1- UKSDM (उत्तराखंड कौशल विकास मिशन)

2-सूडा (राज्य शहरी विकास विभाग)

3-उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम

4-उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम

5-SDIS योजना के लिए DGET

6- सेवा योजन विभाग

7-नाइलिट (सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय)

8-आरसेटी, भारतीय स्टेट बैंक

हम निम्नलिखित सरकारीनिकायोंसे जुड़े हैं।

1-ईएसटीसी कनिया, रामनगर, उत्तराखंड, एमएसएमई मंत्रालय

2-NIESBUD (राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान) MSME मंत्रालय

3-ईडीसीआईएल इंडिया लिमिटेड

4-हार्डिकॉन इंडिया लिमिटेड

5-नेहरू युवा केंद्र (युवा और खेल मंत्रालय)

7-NITCON लिमिटेड, चंडीगढ़

8- Department of Science & Technology (DST)